Crime

बेतरा में तीन वर्ष के बेटे को बांधकर कुंए में लगाई छलांग, दोनों की मौत*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र के छाता पंचायत अंतर्गत सावड़ा गांव में 38 वर्षीय झालो बारला ने बेतरा में अपने तीन वर्ष के बेटे को बांधकर अपनी दो बेटियों की आंखों के सामने कुंए में छलांग लगा दी, जिससे मां-बेटा दोनो की मौत हो गई। डरी सहमी बेटियों ने दौड़ते हुए इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी।

घटना शुक्रवार देर रात की है। शनिवार की सुबह परिवार वालों को इसकी जानकारी मुखिया को दी और मुखिया ने पुलिस को सूचित किया।

कर्रा थाने की सब इंस्पेक्टर निशा कुमारी सदल बल सावड़ा गांव के उस कुंए के पास पहुंची।

दोनो शवों को बाहर निकाला गया। पंचनामा करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Posts