*9 मार्च को कमारहातु में आयोजित होगी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा सदर प्रखंड के कमारहातु में 9 मार्च को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस आयोजन की तैयारी को लेकर ग्राम मुंडा श्री बिरसा देवगम की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम एवं पूर्व मुखिया लादू देवगम भी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से मागे पर्व के दौरान नाच आखड़ा की साफ-सफाई और खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए पुरस्कारों के प्रकार पर चर्चा की गई। इसके साथ ही यह भी चर्चा हुई कि समय के साथ हमें कुछ पुराने रिवाजों में हल्का सुधार करना आवश्यक है। विशेष रूप से, मागे पर्व से संबंधित नारे/कोरङ को अब दिउरी के पूजा स्थल पर ही किया जाएगा, न कि गांव के रास्ते, नाच आखड़ा या किसी के घर आंगन में।
पूर्व मुखिया लादू देवगम ने आगामी खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए युवाओं से हर स्पर्धा में नेतृत्व संभालने की अपील की। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि मतकमहातु पंचायत में मागे पर्व 7 और 8 मार्च को मनाया जाएगा और हर वर्ष पर्व के तीसरे दिन यानी हरमगेया में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
बैठक में ग्रामसभा सचिव सोमय देवगम, सामु देवगम, कृष्णा देवगम, तुराम देवगम, जयमती देवगम, मुन्ना देवगम, पोते देवगम, सोमा देवगम, दामु देवगम, अमन देवगम, डाकुआ साउ देवगम, शिवा देवगम सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।