Crime

चतरा पुलिस को बड़ी सफलता: 18 लाख के इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू समेत चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा से झारखंड में सक्रिय उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के खिलाफ चतरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने टीपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी समेत चार लोगों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अमेरिकन एम-16 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं। रविवार को चतरा एसपी विकास पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया।

बिहार-झारखंड सीमा से पकड़ा गया इनामी नक्सली

 

गिरफ्तार आक्रमण गंझू पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपये और टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुका था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आक्रमण गंझू बिहार से झारखंड होते हुए पलामू जाने वाला है। इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित हंटरगंज के पत्सुगिया पुल के पास से एक क्रेटा कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार उग्रवादी की पत्नी नीलम देवी लावालौंग ब्लॉक की पूर्व प्रमुख रह चुकी है। पुलिस ने अन्य दो आरोपियों सचिन कुमार गंझू (चैनपुर, मांडू, रामगढ़) और अमित गंझू (लुकुईया, कुंदा) को भी गिरफ्तार किया है। आक्रमण गंझू के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 75 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चतरा में 49, पलामू में 10, लातेहार में 14 और हजारीबाग में 2 मामले शामिल हैं।

 

गिरफ्तारी के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

 

गिरफ्तार नक्सली आक्रमण गंझू और उसके साथियों के पास से निम्नलिखित हथियार बरामद किए गए हैं:

 

अमेरिकन एम-16 एआई रायफल – 1

 

एसएलआर रायफल – 1

 

देशी निर्मित .315 बोर की रायफल – 2

 

7.62 एमएम का देशी पिस्टल – 1

 

7.65 एमएम के देशी पिस्टल – 3

 

नाइन एमएम पिस्टल – 3

 

देशी कट्टा – 1

एम-16 एआई रायफल का मैगजीन – 3

 

एसएलआर रायफल का मैगजीन – 1

 

अन्य पिस्टल के मैगजीन – 2

 

नाइन एमएम की जिंदा गोलियां – 4597

 

5.5 एमएम की जिंदा गोलियां – 172

 

.315 एमएम की जिंदा गोलियां – 100

 

एम-16 की जिंदा गोलियां – 90

 

7.62 एमएम की जिंदा गोलियां – 20

 

 

इसके अलावा, एक हुंडई क्रेटा कार, सात मोबाइल फोन, तीन डोंगल (राउटर) और अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किए गए हैं।

 

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

 

चतरा एसपी विकास पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झारखंड सरकार राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। हाल के दिनों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए गए हैं।

 

इस विशेष ऑपरेशन में एसडीपीओ संदीप सुमन, चतरा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, हंटरगंज थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक, सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र और जिला बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

  1. पुलिस अब गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ कर उनके संगठन के अन्य सदस्यों और टेरर फंडिंग नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इस कार्रवाई से झारखंड में टीपीसी संगठन को करारा झटका लगा है, जिससे उग्रवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूती मिलेगी।

Related Posts