Crime

सिर कटी लाश की हुई पहचान 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची:खूॅंटी पुलिस ने शव की पहचान कर ली है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है। युवक का नाम पुखराज कुमार है और वह मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिला के हिंम्बोली गांव का निवासी था। पुखराज 27 फरवरी को 27 लाख रुपये लेकर राँची पहुंचा था। 27 फरवरी की रात पुखराज की बातचीत अपने भाई से हुई थी।

जिसमें पुखराज ने बताया था कि वो तबारक नामक युवक के पास पहुंचा है जिसने लक्ष्मण और राज के घर उसे रुकवाया है। इसके बाद 28 फरवरी को खूॅंटी में शव मिला, जिसका सिर कटा हुआ था।

खूॅंटी पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुखराज कुमार जोधपुर से खूॅंटी कैसे और क्यों पहुंचे, इस सवाल का जवाब ढूढने में पुलिस जुटी है।

Related Posts