Crime

रांची पुलिस ने सिकिदरी लूटकांड का किया खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* सिकिदरी थाना क्षेत्र में घूमने गए लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई दिनांक 03 मार्च 2025 को पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रांची के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक (सिल्ली) के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने सिकिदरी थाना कांड संख्या 10/25, दिनांक 02 मार्च 2025 के तहत इस लूटकांड का उद्भेदन किया।

पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल फोन, घड़ियां, स्पीकर और अन्य सामान बरामद किए हैं।

फिलहाल, सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Posts