Crime

साइबर ठगी के शिकार एक किसान ने उठा लिया खौफनाक कदम*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गुमला में खेती-बारी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले एक किसान ने आज यानी मंगलवार को सुसाइड कर लिया। अपने घर के पीछे आम के पेड़ पर फंदे से सहारे उसने फांसी लगा ली। किसान की शिनाख्त 55 साल के मोरहा उरांव के तौर पर की गयी है। वह गुमला के सदर थाना क्षेत्र के अरमई गांव का रहने वाला था। खुद को मिटाने से पहले उसने एक पर्चा लिख छोड़ा है। पर्चा में किसान ने अपने भाई और घरवालों से माफी मांगी है। पर्चा में मोरहा उरांव ने लिखा “साइबर ठगी का शिकार, भाई जगना, प्यारी झिमी… क्षमा करना… मोबाइल में मैसेज देखना… समझ जाना… मोरहा उरांव”

मृतक किसान के भाई जगना उरांव ने मीडिया को बताया कि मोरहा ने टैसेरा राइस मिल में अपनी धान की फसल बेची थी, जिससे उसे 68 हजार रुपये की कमाई हुई थी।

उस रकम को उसने अपने बैंक खाते में जमा कर दिया था। यही उसकी जमा पूंजी थी।

कुछ रोज पहले साइबर अपराधियों ने पूरी की पूरी रकम मोरहा के खाते से उड़ा लिया था। इसके बाद मोरहा काफी परेशान था।

Related Posts