Regional

उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड । पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर चर्चा की गई। परिवार नियोजन कार्यक्रम अंर्तगत तीन लाभुकों ने असफल बंध्याकरण के मुआवजे हेतु आवेदन दिया था।

जांचोपरांत यह निष्कर्ष निकला कि एक मामला ही असफल बंध्याकरण का है, सम्बंधित आवेदक को असफल बंध्याकरण के मुआवजे हेतु समिति द्वारा अनुशंसा की गई। जिला अंर्तगत सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प एवं NQAS मूल्यांकन की समीक्षा की गई एवं, जिन स्वास्थय केंद्रीय का प्रर्दशन संतोषजनक नहीं पाया गया उनमें आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया गया। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत बाड़ास्ती आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रसूता महिलाओं के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया है लेकिन उनके भोजन के लिए कोई अलग से प्रावधान हैं समिति द्वारा सुझाव दिया गया कि आयुष्मान योजना अंतर्गत अर्जित राशि से व्यवस्था की जा सकती है।

बैठक में जिला अंर्तगत सभी सरकारी संस्थानों का फायर ऑडिट एवं प्रशिक्षण देने का निर्देश फायर स्टेशन ऑफिसर, गोलमुरी को दिया गया।

स्वास्थय संस्थानों के CTO एवं Authorization के ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ व अन्य सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts