Crime

जमशेदपुर में महिला से चेन लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित टेल्को थाना क्षेत्र के चिन्मया स्कूल के पास मंगलवार रात एक महिला से चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए। वारदात के दौरान स्कूटी सवार महिला राखी सिंह, जो टेल्को आस्था ट्विन सिटी की निवासी हैं, लुटेरों के धक्के से गिर गईं, जिससे उनके हाथ में खरोंच आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया। लूट के तुरंत बाद महिला ने शोर मचाया, लेकिन इससे पहले कि लोग कुछ कर पाते, लुटेरे तेज रफ्तार में फरार हो गए।

घायल महिला का पास के मेडिकल स्टोर में प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।

शहर में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Posts