Regional

_बारात लेकर पहुंची आयकर विभाग की टीम, सतना के कारोबारियों में हड़कंप_*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्यप्रदेश: सतना शहर के पांच बड़े कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की टीम द्वारा सर्वे किए जाने की खबर है. टीम ने मंगलवार तड़के लोहा, लकड़ी के टाल, पान मसाला कारोबारी एवं प्रॉपर्टी डीलर के यहां सर्वे किया. आयकर विभाग की टीम का दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर सर्वे जारी है. जानकारी के मुताबिक गुप्त रूप से सतना पहुंचे आईटी टीम के सभी वाहन पर बारात के स्टिकर लगे हुए थे. किसी को शक न हो इसलिए इस रेड को बारात का रूप दिया गया था.

शहर के अन्य कारोबारियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति

जानकारी लगते ही शहर के अन्य कारोबारियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति है. दरअसल यह पूरी कार्रवाई बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी करने को लेकर की जा रही है. इसके साथ ही मार्च क्लोजिंग का भी समय आ गया है. ऐसे में इनकम टैक्स की टीम के इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि सतना के सबसे बड़े कारोबारी के दिल्ली, जबलपुर, रायपुर स्थित आवास पर भी सर्वे की कार्रवाई चल रही है.

आज सुबह अफसर रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता औैर हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के यहां सर्चिंग में जुटे हैं.

आयकर विभाग की टीम ने मीडिया से बना रखी है दूरी

आरोप है कि इन बड़े कारोबारियों के द्वारा आयकर की चोरी की जा रही थी. इस बीच आयकर विभाग की टीम ने मीडिया से दूरी बना रखी है. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सामने आ सकेगी

Related Posts