Crime

गिरिडीह के छात्रावास में होली खेलने पर वार्डन ने की पिटाई, छात्राओं का आरोप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड स्थित पीएमश्री झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन अंशु कुमारी पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं का कहना है कि रविवार को होली खेलने के दौरान वार्डन ने डंडे और हाथ से उनकी पिटाई की, जिससे कई छात्राओं को चोटें आईं।

मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार को सरिया की प्रमुख प्रीति कुमारी विद्यालय पहुंचीं और छात्राओं से बातचीत कर पूरी घटना जानी। इसके बाद उन्होंने बीडीओ व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।

छात्राओं का बयान:

कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि 12वीं की छात्राओं ने परीक्षा पूरी होने के बाद जाते-जाते होली खेलने का सुझाव दिया। वे सभी छात्रावास में आपस में रंग खेल रही थीं, तभी वार्डन वहां पहुंच गईं। उन्हें देखकर छात्राएं अपने-अपने कमरों की ओर भागने लगीं, लेकिन इसी दौरान वार्डन ने जीरवा कुमारी, रोशनी कुमारी, सुमन कुमारी, प्रियंका भारती और सुषमा कुमारी को डंडे और हाथों से पीट दिया।

 

इस पिटाई में जीरवा कुमारी के घुटने में गंभीर चोट और पैर में सूजन, जबकि रोशनी कुमारी के दाहिने हाथ में चोट आई। जब यह मामला प्रमुख प्रीति कुमारी तक पहुंचा, तो उन्होंने विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच कराई और अधिकारियों को सूचना दी। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वार्डन अंशु कुमारी को फटकार लगाई।

वार्डन का बयान:

वार्डन अंशु कुमारी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्राएं अधिक हंगामा कर रही थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें सिर्फ डांटा था। वार्डन के मुताबिक, जब वे छात्रावास में पहुंचीं, तो छात्राएं घबराकर भागने लगीं, जिससे कुछ बच्चियां गिरकर घायल हो गईं। उन्होंने दावा किया कि घायल छात्राओं का इलाज भी उन्होंने ही करवाया और मारपीट का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।

 

इलाज और जांच:

घायल छात्राओं जीरवा कुमारी और रोशनी कुमारी को देवकी अस्पताल, सरिया में इलाज के लिए ले जाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Posts