Regional

सेल चिड़िया का भगवान शिव मंदिर लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड।सेल चिड़िया के कच्चयाता क्षेत्र स्थित भगवान शिव मंदिर लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मंदिर के पुजारी संजय कु अधिकारी के अनुसार भगवान शिव पार्वती के विवाहोत्सव में रायगढ़ा, लक्ष्मीपुर,खुदपोस एवं बरंगा के कीर्तन मंडली की टीम ने मंदिर के कार्यक्रमों में चार चांद लगा दिया था।

बरहाल मंदिर परिसर के अन्दर स्थापित राधा कृष्ण मंदिर एवं भगवान हनुमान की प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच चर्चे में है ।

मंदिर के पुजारी संजय कु अधिकारी के अनुसारभगवान शिव के मस्तक के चंद्र को देखकर हमें से यह सीख मिलती है कि परिस्थिति जो भी हो हमें सदैव अपने जीवन में धैर्य को बनाए रखना चाहिए और मन को नियंत्रित रखना चाहिए।

शिव ने अपने केशों को एकत्र करके गंगा की विकराल धारा को शांत करके उसमें धारण किया है। इससे हमें सीख मिलती है कि हमें सदैव एकत्रित होकर रहना चाहिए।

Related Posts