Regional

टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन: रेल कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रेल सिविल डिफेंस टीम द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षा संरक्षण के मानदंडों पर प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) पहनकर कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य के प्रति जागरूक किया गया और आपातकालीन रेस्क्यू कार्यों की मॉक ड्रिल कराई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में कर्मचारियों को टाइम ऑफिस में रखी आपातकालीन सामग्री, जैसे कैनवास स्ट्रेचर, व्हील चेयर और फर्स्ट एड किट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कार्यस्थल पर किसी कर्मचारी के घायल होने पर प्राथमिक चिकित्सा देने की विधि और रेल इंजन या कारखाना परिसर में आग लगने की स्थिति में फायर फाइटिंग उपकरणों के इस्तेमाल की प्रक्रिया मॉक ड्रील के माध्यम से समझाई गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार, वरिष्ठ अनुभवी अभियंता आर.एन. महतो के साथ सभी विभागों के वरिष्ठ और कनिष्ठ अभियंता और सैकड़ों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

सुरक्षा संरक्षा के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में डेमोन्स्ट्रेटर अनील कुमार सिंह, संकर प्रसाद, अनामिका मंडल और गुलशन कुमार ने पूरी की।

इस सप्ताह के दौरान कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा, वन्यजीव संरक्षण और अन्य सुरक्षा उपायों के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।

Related Posts