सरायकेला: तरम्बा गांव में पुलिस की छापेमारी, 578 किलो अवैध डोडा बरामद, एक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला जिले के कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी क्षेत्र के तरम्बा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 578 किलो प्रतिबंधित अवैध डोडा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक प्रधान मुंडा को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ समीर कुमार संवैया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तरम्बा गांव में अवैध रूप से नशीले पदार्थों का भंडारण किया गया है। इस सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और गांव में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस को 578 किलो डोडा बरामद करने में सफलता मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीं, आरोपी प्रधान मुंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस छापेमारी अभियान में एसडीपीओ समीर कुमार संवैया के साथ कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, दलभंगा ओपी प्रभारी रविंद्र मुंडा, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा सहित कुचाई और दलभंगा ओपी में तैनात सैट और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है और पता लगाया जा रहा है कि प्रतिबंधित डोडा की तस्करी कहां और किस उद्देश्य से की जा रही थी।