नुईयां से रेलवे ब्रिज गुवा तक की निर्माणाधीन सड़क गुवा के स्वर्णिम भविष्य का निर्मार्ण रखेगी–शंभू पासवान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा के नुईयां क्षेत्र से गुवा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे ब्रिज तक 4 किलोमीटर की सड़क को झारखंड सरकार चकाचक कर रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मे ए के इंफ्रा के द्वारा कार्य संचालन व निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
इस संदर्भ में पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने कहा कि निर्मित की जा रही सड़क सुरक्षा के लिए भी नितांत आवश्यक है। वर्तमान में सड़क सुरक्षा – जीवन की सुरक्षा है।
पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान के अनुसार निर्माणाधीन सड़क गुवा के स्वर्णिम भविष्य का निर्मार्ण रखेगी तथा गुवा एवं मनोहरपुर क्षेत्र में आवागमन के लिए उक्त सड़क वरदान साबित होगी ।