होली पर्व एवं रमजान को ले शांति समिति की बैठक आज –नीतीश कुमार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने साक्षात्कार में बताया कि क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति की व्यवस्था बहाल किए जाने
हेतु पुलिसया कार्यवाही पूरे चाक चौबंद कर की जा रही है ।क्षेत्र में अमन चैन व शांति के लिए पूर्णता प्रयास जारी है ।अपराधियोंकी धर पकड़ के लिए क्षेत्र के हर छोटी से छोटी जगह में भी पेट्रोलिंग की रही है ।
उन्होंने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर गुवा थाना प्रांगण में 7 मार्च शुक्रवार को जगन्नाथपुर एसडीओ महेंदर छोटन उरांव की अध्यक्षता में नोवामुंड़ी अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीडिओ पप्पु रजक, किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा एवं इन्स्पेक्टर बमबम कुमार की मौजूदगी में शान्ति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई है।
शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोग एवं गुवा बाजार के दुकानदारों से अपील किया गया है कि होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने के लिए बैठक में उपस्थित हो विचारों का आदान प्रदान करें।