Crime

सारंडा में नक्सल विरोधी अभियान तेज, सुरक्षा बलों ने बरामद किए IED और स्पाइक होल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं और उनके दस्तों के खिलाफ पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है। यह अभियान खासतौर पर छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों और पहाड़ी इलाकों में चलाया जा रहा है।

अभियान के दौरान विस्फोटक बरामद

 

6 मार्च 2025 को अपराह्न 1:00 से 2:00 बजे के बीच सुरक्षा बलों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबुडेरा के पास जंगल और पहाड़ियों में छिपाए गए दो आईईडी (IED) और पांच स्पाइक होल बरामद किए, जिन्हें मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। इसके अलावा, जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम समठा में भी एक और आईईडी बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया।

 

संयुक्त बलों की बड़ी कार्रवाई

 

इस अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन (203 BN, 209 BN) और सीआरपीएफ (26 BN, 60 BN, 134 BN, 174 BN, 193 BN, 197 BN) की संयुक्त टीम शामिल थी। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि नक्सल गतिविधियों को खत्म किया जा सके।

शीर्ष नक्सली नेताओं के खिलाफ कड़ा रुख

 

प्राप्त खुफिया जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा समेत अन्य नक्सली दस्ते इस क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की योजना बना रहे थे।

 

नक्सलियों के सफाए तक अभियान जारी रहेगा

 

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि सारंडा और कोल्हान क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाया जा सके। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तुरंत सुरक्षा बलों को सूचित करें।

गौरतलब हो कि बुधवार को नक्सलियों के लगाएं गये ईद बम की चपेट में आकर तीन जवान जख्मी हो गए थे।

Related Posts