सीमा और सचिन की तबियत बिगड़ी, परिवार ने बताया बात भी नहीं कर पा रही
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तबियत बिगड़ गई है।सीमा के प्रेमी सचिन के पिता ने बताया कि सीमा और सचिन की तबियत बहुत खराब है।सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। सीमा के घर से गांव के ही एक डॉक्टर को निकलते देखा गया है।
सचिन के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है।वो बात भी नहीं कर पा रही है।वहीं, घर से निकले डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की कि वे सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।
एटीएस से पूछताछ को लेकर सचिन के पिता ने बताया कि हमसे पूछा किया कि क्या मैं सीमा को बहू बनाकर खुश हूं? मैंने उन्हें बताया कि मैं और मेरा पूरा गांव सीमा को बहू बनाकर खुश है।एटीएस ने हमसे सारी जांच कर ली है। हमारी याचिका लग चुकी है।