Regional

जमशेदपुर जेल में रात्री ऑडिट: संगठित अपराध की आशंका पर कड़ी कार्रवाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्या मित्तल के निर्देशानुसार साकची जेल में देर रात औचक तलाशी ली गई। धालभूम (जमशेदपुर) के अनुमंडलाधिकारी एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने महिला एवं पुरुष कैदियों वाले दोनों वार्डों की गहन जांच की। तलाशी के दौरान जेल परिसर में किसी भी आपत्तिजनक या संदिग्ध सामग्री का पता नहीं चल पाया।

टीम ने जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज, विजिटर रजिस्टर तथा कारा परिसर की भी बारीकी से जांच की, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि परिसर में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि नहीं हो रही है। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जेल के सभी काराओं में माह में कम से कम दो बार औचक तलाशी ली जाती है।

इस तरह के नियमित ऑडिट से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कतिपय कुख्यात बंदियों द्वारा कारा से संगठित अपराध संचालन की आशंका पर अंकुश लगाया जा सके, जिससे न केवल जेल की सुरक्षा में सुधार हो बल्कि व्यापक रूप से विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े। ऑपरेशन एसओपी के अनुरूप संपन्न किया गया।

एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, जिला अवर निबंधक, अंचल अधिकारी जमशेदपुर, डीएसओ, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सीओ मानगो, बीडीओ जमशेदपुर, एएमसी मानगो नगर निगम, एसओ अक्षेस तथा भारी पुलिस बल शामिल थे।

Related Posts