साकची मछली मार्केट के दुकानदारों की समस्या पर एनसीपी युवा मोर्चा ने नगर उप आयुक्त से की मुलाकात

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के साकची मछली मार्केट के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने जमशेदपुर नोटिफाइड नगर उप आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों की परेशानियों से नगर प्रशासन को अवगत कराया।
डॉ. पांडेय ने बताया कि राजेंद्र साव और गुलाम अरबी पिछले 45 वर्षों से साकची मछली मार्केट में अपनी दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन 5 मार्च 2025 को जमशेदपुर नोटिफाइड के कर्मचारियों द्वारा एक अन्य दुकानदार को उसी स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दिए जाने की बात कही गई। इस निर्णय से राजेंद्र साव और गुलाम अरबी के साथ-साथ अन्य दुकानदार भी चिंतित हो गए।
मौके पर जिस व्यक्ति को दुकान लगाने की अनुमति मिली, उसने स्थायी दुकान निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिसे स्थानीय दुकानदारों ने विरोध करते हुए रोक दिया।
नगर उप आयुक्त कृष्ण कुमार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सीटी मैनेजर जय गुड़िया से पूरी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि मछली मार्केट के किसी भी दुकानदार को हटाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी दुकानदारों को व्यवस्थित तरीके से दुकानें आवंटित की जाएंगी। फिलहाल, सभी दुकानदार अस्थायी रूप से अपनी दुकानें जारी रख सकते हैं और थोड़ा-थोड़ा समायोजन कर नए दुकानदार को भी जगह देने का प्रयास करें।
इसके साथ ही नगर उप आयुक्त ने मार्केट की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की, जिससे ग्राहकों और दुकानदारों, दोनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।