जमशेदपुर: परसुडीह में दो दुकानों में चोरी, दुकानदारों में आक्रोश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के रेलवे लोको कॉलोनी स्थित मध्य विद्यालय के पास चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर हजारों की चोरी कर ली। चोरों ने एक किराना दुकान की दीवार तोड़कर लगभग 6,000 रुपये के सामान और 700 रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, पास ही स्थित एक चिकन दुकान का एलबेस्टर तोड़कर आधा दर्जन मुर्गे और लोहे की एक चापड़ चोरी कर ली गई।
पुलिस ने की जांच, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। हालांकि, अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। किराना दुकानदार विधानचंद शाह और चिकन दुकानदार अमरजीत ने बताया कि इलाके में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले कुछ संदिग्ध युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा भी था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
खाली क्वार्टरों में हो रही अड्डेबाजी, बढ़ रही चोरी की घटनाएं
बता दें कि लोको कॉलोनी में रेलवे प्रशासन द्वारा पुराने क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त होकर खाली पड़े हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये खाली क्वार्टर अब अड्डेबाजी और असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं, जिससे चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।