प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत अंसार नगर डेमडूबी में बीते 6 मार्च को शिवम कुमार सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कम्हरगोड़ा मुख्य सड़क जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे चांडिल इंस्पेक्टर ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।
मृतक के भाई शुभम कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर कपाली ओपी में कांड संख्या 36/25 धारा 103(1), 61(2), 351 (3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। इस हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सरायकेला एसपी के निर्देश पर SDPO चांडिल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सोनारी निवासी राहुल दास और कपाली डेमडूबी निवासी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहुल दास का एक युवती के साथ प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करने वाला था। लेकिन मृतक शिवम कुमार सिंह अक्सर उसकी प्रेमिका को परेशान करता था। राहुल ने कई बार शिवम को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
5 मार्च की रात शिवम और राहुल कपाली डेमडूबी में शराब पीने पहुंचे, जहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर राहुल ने शिवम की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मोहम्मद आसिफ के घर गया, जहां उसने खून से सने कपड़े बदले और आसिफ की टी-शर्ट पहनी।
दोनों आरोपी सलाखों के पीछे
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद आसिफ को हत्या की जानकारी पहले से थी, लेकिन उसने इसे छुपाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।