_पड़ोसी के घर जाने पर नाराज हुआ पिता; मासूम की गला घोंटकर की हत्या, शव को खेत में फेंका_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा इलाके के बहुचर्चित तानी हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मासूम की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है. दावा है कि पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्याकर शव को फेंकने की बात कबूल की है.अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि 25 फरवरी को जिले के रामपुर मथुरा कस्बे में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय तानी का शव सरसों के खेत में क्षत विक्षत मिला था. पुलिस कई पहलुओं पर मामले की गहनता से जांच कर रही थी. इसी बीच उसके पिता भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. पुलिस ने तानी के पिता मोहित को कचहरी से पकड़कर उनसे गहनता से पूछताछ शुरू की. पूछताछ पर तानी के पिता मोहित ने अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल की है.
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि मोहित का पड़ोसी दोस्त से किसी बात पर झगड़ा हो गया था, जिस कारण उसने घर के सभी लोगों से उसके घर जाने से सख्ती से मना किया था,
लेकिन तानी इस बात से अनजान होकर उसके घर खेलने चली गई, जिससे नाराज मोहित ने शराब के नशे में सरसों के खेत मे ले जाकर बेटी की टीशर्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी और घर वापस आ गया.
बाद में आरोपी ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी गढ़कर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. करीब एक सप्ताह तक पुलिस कई सवालों में उलझी रही. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही थी.
मगंलवार को चली गहन पड़ताल के बाद जांच में जुटी विशेष टीमों की शक की सुई तानी के पिता पर आकर थम गई. कड़ाई से पूछताछ के दौरान ही मोहित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.