_बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 3 आतंकी गिरफ्तार, पंजाब में बड़ी आतंकी घटना की साजिश नाकाम_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) समर्थित आतंकी मॉडयूल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकी पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल द्वारा पंजाब में एक और बड़ी हत्या की योजना को विफल कर दिया है.
पुलिस ने आतंकियों के पास से चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस जल्द ही इन 3 आतंकियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड में लेगी. गिरफ्तार तीन सदस्यों के नाम जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव है.
डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस आतंकी मॉड्यूल को अमेरिका में बैठे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पाकिस्तान बैठे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है. इसके साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है, जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है.
इस मामले में एसएसओसी अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज की गई है. बीकेआई समर्थित आतंकी मॉडयूल के इन तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि, पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बता दें कि, भगवंत मान सरकार पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों, नशे की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 4 आधुनिक पिस्तौल, एक ग्लॉक पिस्तौल 9MM गोला बारूद के साथ 1 मैगजीन और 6 कारतूस, एक पिस्तौल PX5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर 1 मैगजीन और 4 गोलियां, एक देसी 30 बोर पिस्तौल, 1 मैगजीन और 4 कारतूस और एक देशी 32 बोर पिस्तौल 1 मैगजीन और 8 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उन्हें ये आधुनिक हथियार किसने मुहैया कराए थे.
गौरतलब है कि, पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ और पंजाब पुलिस की मदद से कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई गुरुवार तड़के जिले के कोखराज इलाके में की गई. टीम ने आतंकी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए हैं.
गिरफ्तार आतंकी का नाम लाजर मसीह है. वह पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के गांव कुर्लियान का रहने वाला था और कुंभ से ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से तैयारी कर रहा था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.