सेल लैब टेक्नीशियन थॉमस लागुरी उत्कृष्ट सेवा के कारण मरीजों में लोकप्रिय

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में सेल संबद्ध चिड़िया चिकित्सालय में सेवारत थॉमस लागुरी,सुपुत्र सागर सिंह लागुरी अपने अच्छी एवं उत्कृष्ट सेवा के कारण मरीजों में लोकप्रिय है।
रक्त जाँच कराने के लिए आने वालें मरीजों मे उनके प्रति पूरी विश्वास देखी जा रही है । सेल चिड़िया चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन थॉमस लागुरी ने बताया कि सेल चिड़िया में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लिपिडप्रोफाइल ,मलेरिया,टीसीडीसी,एचईएस आर व अन्य रक्त जांच की जाती है ।
उन्होंने बताया कि वे लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा रांची से हासिल की थी । झारखंड सरकार की कंबाइंड एंट्रेंस परीक्षा 2005 उन्होंने पास की उसके बाद 2 साल महुआ टांड लातेहार में सेवा देने के उपरांत एनआरएचएम (नेशनल रूरल हेल्थ .
मैनेजमेंट )नामकुम राँची में भी सेवा करने का अवसर मिला।इसके पश्चात सेल प्रबंधन के साक्षात्कार में उन्हें सफलता मिली तथा उनकी नियुक्ति सेल चिड़िया चिकित्सालय में बतौर लैब टेक्नीशियन के पद पर की गई ।उनकी सफलता उनके पिता सागर सिंह लागुरी एवं परिवार के लिए एक मिशाल बन चुकी है।