Regional

टाटा मोटर्स: यूनियन – प्रबंधन का संयुक्त होली मिलन समारोह आयोजित 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के टेल्को रिक्रेएशन क्लब परिसर में टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं यूनियन का संयुक्त होली मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, जुगराज सिंह संधु , पीके सिंहा , जीएम शुभाशीष दास , एससीएम हेड मनीष झा , ईआर हेड सौमिक राॅय, एच आर हेड प्रणव कुमार , रजत सिंह, समेत आईआर व एच आर के वरीय पदाधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर तथा आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान सबों ने अबीर , गुलाल समेत फूलों की होली खेली। इस दौरान गीत संगीत का दौर चला। होली के गीतों की प्रस्तुति के दौरान कार्यक्रम में सबों के पांव थिरके।

सब एक दुसरे को अबीर , गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिये। मोरा अंगना पधारों श्रीगणेश जी की गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद हिंदी, भोजपुरी गीतों की ऐसी महफ़िल सजी की सब झूमने लगे। फिर एक के बाद एक हिंदी , भोजपुरी गीतों का कारवां चला।

गोरिया कईके सिंगार अंगना में पिसेली हरदिया…. गीत की प्रस्तुति के दौरान सब झूमते नजर आएं। कुल मिलाकर होली मिलन समारोह यादगार रहा। प्लांट हेड सुनील कुमार, अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह सबों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दिये। सबों ने लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया।

Related Posts