अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर चाईबासा में भव्य अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: झारखंड निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 2024-25 के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्यालय, चाईबासा में भव्य “अटल विरासत सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटल जी की महान विरासत को याद किया गया और उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने भी भाग लिया और अटल जी के योगदान एवं उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने की। इस दौरान विशेष रूप से वरिष्ठ भाजपा नेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें अनूप सुल्तानिया, प्रदीप सिंह और अशोक सारंगी शामिल थे। इन सम्मानित व्यक्तियों ने अटल जी के साथ बिताए गए पल और उनके मार्गदर्शन को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
मुख्य वक्ता समीर उरांव ने अपने उद्बोधन में कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी जी न केवल एक कुशल प्रशासक और राजनेता थे, बल्कि वे एक महान कवि और जननेता भी थे। उनका नेतृत्व देश के लिए एक प्रेरणा है और उनकी नीतियों ने भारत को एक नई दिशा दी।” उन्होंने यह भी कहा कि “अटल जी ने झारखंड के गठन में अहम भूमिका निभाई और यहां के आदिवासियों, गरीबों और पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहे। उनके आदर्शों पर चलते हुए राज्य के विकास के लिए कार्य करना होगा।”
सम्मेलन के दौरान सम्मानित व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अनूप सुल्तानिया ने कहा, “अटल जी के साथ बिताए गए समय को याद कर आज भी गर्व महसूस होता है। 1991 में अटल जी चाईबासा आए थे और उन्हें नगर अध्यक्ष के रूप में कार्यक्रम करने का दायित्व मिला था। वे सच्चे अर्थों में जनता के नेता थे।” वहीं श्री प्रदीप सिंह ने कहा, “अटल जी के नेतृत्व ने देश को मजबूती प्रदान की और हमें उनके पदचिन्हों पर चलकर समाजसेवा करनी चाहिए।” अशोक सारंगी ने कहा, “अटल जी का काव्य और भाषण आज भी हमारे दिलों में गूंजता है और हमें उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।”
कार्यक्रम में तीनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, “हम सबको अटल जी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए समाज और देश के लिए कार्य करना चाहिए।”
मंच संचालन प्रताप कटियार ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती गीता बालमुचू, प्रदेश प्रवक्ता जे. बी. तुबिड, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, मनीष राम समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे। यह सम्मेलन अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समाजसेवी उपस्थित थे।