Crime

जमशेदपुर में सक्रिय छिनतई गिरोह, महिला का पर्स लेकर भागीं दो संदिग्ध

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर शहर में छिनतई और उच्चका गिरोह सक्रिय है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। शनिवार देर शाम सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की सपना कुमारी दास के साथ साकची जाने के दौरान ऑटो में सवार दो महिलाओं ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में पांच हजार रुपये, पायल और आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे।

घटना का विवरण

 

सपना कुमारी दास भालूबासा रोड नंबर 7 से साकची जा रही थीं। साकची बाजार पहुंचने के बाद जब उन्होंने सामान खरीदने के लिए पर्स खोलना चाहा, तो पर्स गायब मिला। इसके बाद उन्होंने साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई।

 

ऑटो चालक की सूचना से पकड़ में आई संदिग्ध महिलाएं

 

थोड़ी देर बाद जब सपना ऑटो का इंतजार कर रही थीं, तो उन्हें वही ऑटो चालक मिला जिससे वे साकची आई थीं। ऑटो चालक को जानकारी देने पर उसने संदिग्ध महिलाओं के मिलने पर सूचना देने का आश्वासन दिया। कुछ देर बाद ऑटो चालक ने फोन कर बताया कि दोनों महिलाएं रामलीला मैदान के पास खड़ी हैं।

जब सपना अपने पति के साथ वहां पहुंचीं तो संदिग्ध महिलाओं ने भागने की कोशिश की और उनका पर्स फेंक दिया। हालांकि, पर्स से पांच हजार रुपये गायब थे, लेकिन बाकी सामान सुरक्षित मिला।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

फिलहाल, पुलिस दोनों महिलाओं की तलाश कर रही है और छिनतई गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

Related Posts