बर्मामाइंस में 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन स्तब्ध
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में शनिवार देर शाम 14 वर्षीय किशोरी शांति हेंब्रम ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना का विवरण
मृतका के पिता विजय हेंब्रम ने बताया कि वे और उनकी पत्नी सरस्वती हेंब्रम मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को शांति बिना बताए परसुडीह में अपनी बुआ के घर चली गई थी, जिससे नाराज होकर पिता ने शनिवार सुबह उसे फोन पर डांट लगाई थी। इसके बाद दोनों माता-पिता अपने-अपने काम पर चले गए।
परिवार में शोक, पुलिस जांच में जुटी
शाम को जब परिवार के लोग लौटे, तो उन्होंने शांति को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना के बाद घर में मातम छा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है।