Crime

गढ़वा पुलिस ने भारी मात्र में अवैध विदेशी शराब किया बरामद, 1 गिरफ्तार*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:* गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस अधीक्षक गढ़वा को गुप्त सूचना मिली थी कि कटारी थाना क्षेत्र के पाल्हें निमिगावीह स्थित NH-75 किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर एक शराब से लदी गाड़ी खड़ी है।

 

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधरनगर के नेतृच में एक छापामारी टीम गठित की गई।

गठित छापामारी दल ने रॉयल किचन रेस्टोरेंट एवं ढाबा पर पहुंच अवैध विदेशी शराब से लदे 12 पहिया ट्रक संख्या -MP-455A-1620 जो की ढाबा के बाहर खड़ी थी को तुरंत कब्जे में लिया और चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। यह घटना 8 मार्च लगभग 3 बजे की है।

ट्रक चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक के अन्दर छुपाये हुए मात्र में अवैध विदेशी शराब का लीड बरामद हुआ। सभी शराब के बोतल पर FOR SALE IN PUNJAB ONLY लिखा हुआ है। पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने बताया कि इस अवैध विदेशी शराब को संगठित गिरोह के द्वारा जालंधर (पंजाब) से पटना (बिहार) में होली त्यौहार के लिये सप्लाई किया जान था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम खेताराम है जिसकी उम्र 24 वर्ष है वह बाड़मेर (राजस्थान) का रहने वाला है।

Related Posts