झारखंड हाईकोर्ट में कॉलेजियम जजों के विरोध का सिलसिला जारी, वकीलों ने सरकारी अधिवक्ताओं को रोका
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में कॉलेजियम के सदस्य न्यायाधीशों के खिलाफ वकीलों का विरोध लगातार जारी है। सोमवार को भी एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया और कॉलेजियम जजों की बेंच में किसी भी वकील के पेश होने का विरोध किया।
सरकार की ओर से महाधिवक्ता के निर्देश पर सरकारी अधिवक्ताओं को कोर्ट में मामलों की सुनवाई में शामिल होने के लिए भेजा गया था। लेकिन जैसे ही वे कॉलेजियम के सदस्य जजों की कोर्ट में पहुंचे, एडवोकेट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने उनका विरोध किया। इस दौरान वकीलों के बीच थोड़ी कहासुनी भी हुई, जिसके बाद सरकारी अधिवक्ताओं को कोर्ट कक्ष में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
हाईकोर्ट परिसर में इस तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने झारखंड हाईकोर्ट के सभी वकीलों से अपील की है कि वे कॉलेजियम सदस्य जजों की कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज न करवाएं।
यह विरोध पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है, और अधिवक्ताओं ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए संकेत दिया है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।