Crime

जेल से माफिया चला रहे अपराध का नेटवर्क, डीजीपी अनुराग गुप्ता का बड़ा बयान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची: झारखंड में अपराध पर नियंत्रण को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। खासतौर पर हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि जेल में बंद माफिया आपराधिक गतिविधियों की साजिश रच रहे हैं। डीजीपी ने बताया कि विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव जैसे अपराधी जेल के अंदर से ही अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।

डीजीपी गुप्ता के अनुसार, ये अपराधी तकनीक और वर्चुअल नेटवर्क का इस्तेमाल करके आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि हजारीबाग में डीजीएम की हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इसकी तह तक जाने के लिए हर पहलू की गहन जांच कर रही है।

डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि झारखंड पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Related Posts