Regional

झारखंड राज्य फसल राहत योजना: पूर्वी सिंहभूम में 37 किसानों को मिलेगी राहत राशि

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) रबी वर्ष 2022-23 के तहत योग्य किसानों के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी ने फसल सत्यापन, भूमि सत्यापन, CCE (Crop Cutting Experiment) और e-KYC सहित सभी आवश्यक जांच के बाद 37 योग्य किसानों की सूची समिति के समक्ष प्रस्तुत की। समिति ने सर्वसम्मति से सूची को अनुमोदित करते हुए कुल 2,55,210 रुपये (दो लाख पचपन हजार दो सौ दस) की राहत राशि के आवंटन की मांग राज्य नोडल पदाधिकारी से करने की सहमति दी। राशि आवंटित होने के बाद PFMS (Public Financial Management System) के माध्यम से किसानों के खातों में सीधे स्थानांतरित की जाएगी।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती आशा टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज, प्रबंधक झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लि. समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts