Regional

पूर्वी सिंहभूम में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना पर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, डीआरसीएचओ डॉ. मृत्युंजय धावड़िया समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना पर निर्णय

 

जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि कल्याण पोर्टल पर विभिन्न संस्थानों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा कुल 6,866 छात्र-छात्राओं के आवेदनों की जांच कर स्वीकृत सूची जिला नोडल पदाधिकारी को भेजी गई। जिला स्तर पर जांच के बाद 3,868 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई। अनुमोदित छात्रों को PFMS (Public Financial Management System) के माध्यम से आधार-लिंक बैंक खातों में छात्रवृत्ति राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही, डिवाइन मिशन कॉलेज ऑफ फार्मेसी को ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकृत कर छात्रवृत्ति आवेदन की स्वीकृति प्रदान की गई।

 

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 294 लाभुकों को स्वीकृति

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 294 आवेदन प्राप्त हुए। जांच के बाद 107 पिछड़ी जाति, 23 अनुसूचित जाति और 164 अनुसूचित जनजाति के लाभुकों के आवेदन सही पाए गए और उन्हें अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष रखा गया। हालांकि, कई लाभुकों के आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि में त्रुटियां पाई गईं। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी त्रुटियों का निराकरण कर संशोधित सूची पुनः समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाए।

बैठक में छात्रवृत्ति योजना और चिकित्सा अनुदान को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से लागू करने पर जोर दिया गया।

Related Posts