Regional

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘स्त्रीधन’ कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता और सशक्तिकरण पर जोर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: जमशेदपुर वूमन्स क्लब और हाईटेक कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘स्त्रीधन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय थे।

 

कार्यक्रम में मुंबई से आईं स्टोरीटेलर मीनाक्षी दूबे ने कहानियों के माध्यम से महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और नारी सशक्तिकरण के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अक्सर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं होतीं, जिससे वे घरेलू हिंसा और अन्य सामाजिक समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर हो जाती हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे पहले वित्तीय समझ विकसित करें और फिर उसमें निवेश करें, जिससे वे आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें।

मुख्य अतिथि सरयू राय ने कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर होना चाहिए, ताकि उसे किसी पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की।

इस अवसर पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, अभिषेक भालोटिया, रीना अनिल वेदागिरि, पूजा भालोटिया, मधु सिंह, शीतल, कृष्णा, ईशा, मुस्कान, पूनम, सीमा, श्रद्धा, कमल, अर्चना और पूर्बी घोष सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Related Posts