रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय अखाड़ा समिति की बैठक आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने की, जिसमें आगामी रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पिछले वर्ष के आयोजन की सफलता को रेखांकित करते हुए सभी अखाड़ा समितियों के समन्वय और अनुशासन की सराहना की गई। साथ ही, बीते वर्ष की कुछ चुनौतियों और असुविधाओं पर विचार किया गया, ताकि इस वर्ष महोत्सव को और अधिक भव्य और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
बैठक में रामनवमी महोत्सव को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। समिति ने निर्णय लिया कि गैर-लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को लाइसेंस दिलाने के लिए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाएगा। साथ ही, आयोजन के दौरान संभावित समस्याओं को दूर करने के लिए जोनल बैठकों का आयोजन किया जाएगा। विसर्जन मार्गों की जांच कर अवरोधों की पहचान की जाएगी, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने और आर्थिक रूप से कमजोर अखाड़ों को सहायता प्रदान करने की बात भी बैठक में प्रमुखता से उठाई गई।
रामनवमी जुलूस की सुचारू निकासी सुनिश्चित करने के लिए निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य कम से कम दस दिनों के लिए स्थगित करने की मांग की गई। इसके अलावा, डिमना रोड पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी चर्चा हुई। सोनारी विसर्जन स्थल को वर्तमान नाले की निकासी से हटाकर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग भी समिति द्वारा रखी गई, ताकि विसर्जन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
बैठक में प्रमोद तिवारी को संयोजक के रूप में समिति में शामिल किया गया। अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने सभी पदाधिकारियों और अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधियों से महोत्सव को अनुशासित और भव्य बनाने के लिए समन्वय बनाए रखने की अपील की। बैठक में संरक्षक नीरज सिंह, भीष्म सिंह, शंकर रेड्डी, महेश खारेलवाल, दिवाकर सिंह, अजय रजक, भास्कर मुखी, गौतम प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, अशोक सिन्हा, नंदजी सिंह, शंभू मुखी, प्रेम झा, अर्जुन शर्मा, अभिषेक सिंह, मनीष, ओमियो ओझा, राघवेंद्र मिश्रा, सत्येंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी और विभिन्न अखाड़ा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन महासचिव भूपेंद्र सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शैलेश गुप्ता ने किया। समिति ने संकल्प लिया कि इस वर्ष रामनवमी महोत्सव को अधिक संगठित, अनुशासित और भव्य रूप से मनाया जाएगा।