पत्नी को बचाने आए युवक पर चाकू से हमला, घायल,आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।किरीबुरु के चर्च हाटिंग निवासी चन्द्रमोहन गोप ने नशे की हालत में मुर्गापाड़ा निवासी करण हेम्ब्रम (पिता – दुर्गा हेम्ब्रम) पर चाकू से हमला कर दिया। घटना 9 मार्च की शाम करीब 5:30 बजे की है। घायल करण हेम्ब्रम ने बताया कि चन्द्रमोहन गोप नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था।

उसके हाथ में चाकू था, और वह पत्नी पर हमला न कर दे, इस डर से करण बीच-बचाव करने लगा। इसी दौरान चन्द्रमोहन ने चाकू से करण के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं आरोपी चन्द्रमोहन की पत्नी ने बताया कि चन्द्रमोहन शराब के नशे में था और जबरदस्ती घर के अंदर चलने की जिद कर रहा था। मना करने पर वह झगड़ा करने लगा। इसी बीच करण बीच-बचाव करने आया, तो चन्द्रमोहन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, चन्द्रमोहन और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। दोनों के रिश्ते में काफी तनाव था। इससे पहले भी चन्द्रमोहन ने लोहे के औजार (दाउली) से पत्नी पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। घटना की सूचना मिलते ही किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन मौके पर पहुंचे और आरोपी चन्द्रमोहन गोप को गिरफ्तार कर लिया।

घायल करण हेम्ब्रम को तत्काल सेल अस्पताल, किरीबुरु में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार करण अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।













