Sports

डीएवी गुवा पूर्व छात्र पवन कुमार पंडा का हुआ वॉलीबॉल चैंपियनशिप में चयन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।बीएसएल द्वारा आयोजित वॉलीबॉल के स्थानीय, युवा खिलाड़ी एवं कर्मियों के परिजनों को लेकर 18.03.25 से 21.03.25 तक आयोजित होने वाली एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का परीक्षण बोकारो में आयोजित किया गया।

इसमें गुवा से चार प्रतिभागियों को महाप्रबंधक (सिविल) एवं खेल सचिव संजय बैनर्जी द्वारा भेजा गया था। इनमें शेख जावेद, अमनदीप सिंह, पवन कुमार पंडा, आशीष कुमार साहू ने भाग लिया था ।जिसमें पवन कुमार पंडा का चयन हो गया है।

डीएवी गुवा के पूर्व छात्र पवन कुमार पंडा के इस सफलता के लिए पूरे गुवा में खुशी की लहर है। प्रतिभावान खिलाडी पवन ने अपने माता-पिता, खिलाड़ियों एवं विशेष रूप से खेल प्रेमी सेल सिविल विभाग महाप्रबंधक संजय बैनर्जी को अपना आभार प्रकट किया।

Related Posts