जमशेदपुर में कारा सुरक्षा और उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक, एडीएम ने दिए कड़े निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में कारा सुरक्षा एवं उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने की, जिसमें घाघीडीह केंद्रीय कारा, साकची मंडल कारा और घाटशिला उप कारा की सुरक्षा व्यवस्था, बुनियादी सुविधाओं और जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की गई।
जेल सुरक्षा को मजबूत करने के निर्देश
बैठक में जेलों में 4G और 5G जैमर लगाने, आवश्यकतानुसार वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने, वॉच टॉवर में पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और जेल परिसरों में उचित रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। रेलवे कोर्ट जमशेदपुर में बंदियों के लिए हाजत बनाने पर भी चर्चा हुई।
गर्मी को देखते हुए पेयजल आपूर्ति पर जोर
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए घाघीडीह केंद्रीय कारा, साकची मंडल कारा और घाटशिला उप कारा में समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कैदियों के पुनर्वास पर विचार
बैठक में बंदियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने और उनके पुनर्वास की योजनाओं पर चर्चा की गई।
सुरक्षा ऑडिट और औचक निरीक्षण के आदेश
प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को नियमित अंतराल पर जेलों, उप-कारा, बाल सुधार गृह, अस्पतालों के कैद वार्ड और कोर्ट हाजत का औचक निरीक्षण एवं छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। प्रभावी कार्रवाई के लिए सूचनातंत्र को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस बैठक में एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनिल चंद्रा, डीएसपी, जेल अधीक्षक समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।