पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक: बंधकों की रिहाई जारी, 27 विद्रोही ढेर, बच निकले यात्रियों ने सुनाई दहशत की कहानी

न्यूज़ लहर संवाददाता
पाकिस्तान:बलूचिस्तान में हाइजैक की गई ट्रेन से छूटे यात्रियों ने जो अनुभव साझा किए हैं, वे खौफनाक और दिल दहला देने वाले हैं। चारों तरफ फायरिंग, रॉकेट लॉन्चर की आवाजें और आतंकियों की धमकियों के बीच बंधकों ने मौत को बेहद करीब से महसूस किया।
“हर तरफ खून था… हमें लगा कि अब बचना नामुमकिन है, लेकिन अल्लाह ने हमें बचा लिया,” – यह कहना है उन लोगों का, जो इस हाइजैकिंग के बाद बचकर अपने घर लौट चुके हैं।
कैसे हुआ ट्रेन हाइजैक?
बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के विद्रोहियों ने ट्रेन को अचानक अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने सभी यात्रियों को पहले ट्रेन से नीचे उतारने का आदेश दिया। यात्रियों को लगा कि उन्हें मार दिया जाएगा, लेकिन कुछ को रिहा कर दिया गया, जबकि कई को बंधक बना लिया गया।
दहशत के 24 घंटे
बंधकों ने बताया कि ट्रेन के अंदर चारों तरफ विद्रोही तैनात थे, जो किसी भी वक्त गोली चला सकते थे। “हमें सिर नीचे करने को कहा जाता, फिर अचानक गोलियों की बौछार होती। हर कोई दहशत में था,” – एक यात्री ने बताया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 27 विद्रोही ढेर
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने लगातार ऑपरेशन चलाया और अब तक 155 बंधकों को छुड़ा लिया गया है। इस दौरान 27 विद्रोही मारे गए, जबकि कई को गिरफ्तार किया गया है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि “सुरक्षा बलों ने एक बोगी से 80 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसमें 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।”
30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की खबर
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। यह हमला पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच बढ़ते संघर्ष को दर्शाता है।
अभी भी खतरा बरकरार
हालांकि, ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि ट्रेन में अब भी कुछ बंधक फंसे हो सकते हैं। सुरक्षा बल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि बचे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।