होली पर सख्त निगरानी: सरायकेला-खरसावां प्रशासन ने तैयारियां पूरी की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावां पर होली पर्व के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में जिले के सभी वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और नियमित गश्त करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। संवेदनशील इलाकों में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। 13 से 15 मार्च तक जिले भर में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने और होली के दौरान समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि होलिका दहन वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती, गश्ती दल की सक्रियता, अग्निशमन सेवा की उपलब्धता और नो-एंट्री व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, अश्लील और भड़काऊ गानों पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। बिना अनुमति के डीजे बजाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध शराब के खिलाफ भी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर छापेमारी अभियान चलाया जाए। शरारती तत्वों और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने बताया कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
सड़क सुरक्षा को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। त्योहार के दौरान ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रंक एंड ड्राइव) पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला-चांडिल), पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन ने जिलेवासियों से होली को शांति, सौहार्द और जिम्मेदारी के साथ मनाने की अपील की है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी तरह की अप्रिय घटना पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।