Regional

चाईबासा में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल चाईबासा परिसर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह (9 मार्च से 15 मार्च 2025 तक) के अवसर पर एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य लोगों में ग्लूकोमा जैसी गंभीर नेत्र रोग के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि समय रहते इसके लक्षणों को पहचाना जा सके और उपचार के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।

इस जागरूकता रैली का शुभारंभ जिले के सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भारती मिंज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सेलिन सोसन टोपनो और डॉ. सिरिल संदीप सावैयां द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से रैली को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए गए थे।

 

रैली में सदर अस्पताल चाईबासा के नेत्र पदाधिकारी डॉ. मनोज सिंह मुंडा की अगुवाई में जिले के सभी नेत्र सहायक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए। रैली के दौरान छात्राएं एवं छात्रगण हाथों में स्लोगन लिए और नारे लगाते हुए जागरूकता का संदेश देते हुए आगे बढ़ रहे थे। एएनएम प्रशिक्षण स्कूल, सदर अस्पताल चाईबासा की छात्राएं और लूथेरन मध्य विद्यालय चाईबासा के छात्र-छात्राएं रैली में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे।

रैली सदर बाजार से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस चौक, घंटा घर, कोर्ट परिसर, रुंगटा हाउस होते हुए वापस नेत्र चिकित्सालय, सदर अस्पताल चाईबासा तक पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल सभी लोग ग्लूकोमा के बारे में जानकारी दे रहे थे और इसे लेकर जनजागरूकता बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे।

 

इस रैली में जिले के नेत्र सहायक जैसे रमण कुमार सिंह, मेरी करुणा टोप्पो, राकेश पूर्ति, बिरेंद्र नाथ महतो, हेमलता महली, सुनीता किस्कू, प्रदीप सांडील, बासुदेव नायक और लूथेरन मध्य विद्यालय चाईबासा के सहायक शिक्षक रामेश्वर बानरा के साथ-साथ स्कूल के अन्य छात्र और छात्राएं भी शामिल थे।

 

ग्लूकोमा एक गंभीर नेत्र रोग है जो धीरे-धीरे दृष्टिहीनता का कारण बन सकता है, और इसका सही समय पर इलाज आवश्यक होता है। इस रैली का उद्देश्य लोगों को ग्लूकोमा के लक्षणों, कारणों और उपचार के बारे में जागरूक करना था, ताकि इस बीमारी से बचाव किया जा सके और समय रहते उपचार संभव हो सके।

Related Posts