दिवंगत पत्रकार मनीष सिन्हा और अजय पांडेय को प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि
                                                
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर ने दिवंगत पत्रकार मनीष कुमार सिन्हा और अजय पांडेय की स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

प्रेस क्लब के संरक्षक एवं चमकता आइना के संपादक जयप्रकाश राय ने दिवंगत पत्रकारों के योगदान को याद करते हुए कहा कि मनीष सिन्हा ने जमशेदपुर में क्राइम रिपोर्टिंग को एक नई पहचान दी थी और पत्रकारिता के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था। वहीं, अजय पांडेय का असमय निधन ग्रामीण और आंचलिक पत्रकारिता के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
 
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष सिन्हा का निधन 11 मार्च को हुआ था, जबकि घाटशिला से जुड़े प्रभात खबर के पत्रकार अजय पांडेय ने 15 फरवरी को अंतिम सांस ली थी।

इस अवसर पर रामकांडेय मिश्रा, गोविंद पाठक, राघवेंद्र, संदीप सवर्ण और प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह सहित कई अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शोक सभा का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विनय पूर्ति ने किया।
सभा में कोषाध्यक्ष अजय महतो, कुमुद जेनामुनी, अजय शंकर, नागेंद्र शर्मा, त्रिलोचन सिंह, रत्नेश तिवारी, मो. अकबर, इंद्रजीत सिंह पिंटू, प्रभात कुमार, सुदर्शन शर्मा, अमजद खान, बृजकिशोर गोस्वामी, आशीष तिवारी, रवि शंकर, चाणक्य शाह, राजेश सिंह, रंजीत ओझा, विनय उपाध्याय, अभिषेक पीयूष, अमिताभ वर्मा, अनवर, नागेंद्र कुमार, रवि चौबे सहित कई पत्रकार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस श्रद्धांजलि सभा में सभी ने दिवंगत पत्रकारों की स्मृतियों को संजोते हुए उनके योगदान को नमन किया।


							
							
							








