पिठोरिया के कोकदोरो में छोटी मस्जिद के सदर आदिल व उनके भाइयों पर जानलेवा हमला*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची स्थित कांके के पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकदोरो छोटी मस्जिद के सदर सुल्तान आदिल व उनके भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया है। गंभीर रूप से हुए घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानलेवा हमला को लेकर लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार असर के नमाज के बाद मस्जिद में सदर सुल्तान आदिल के पिता के साथ मारपीट की गई। इसके बाद गांव में इस मामले को लेकर बैठक की गई। ताकि विवाद को खत्म कर दिया जाए। लेकिन एक पक्ष के लोग ने पूरी तैयारी के साथ बैठक में फिर चाकू व डंडे से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया।
*क्या है मामला विस्तार से जानिए*
पिठोरिया थाने में सुल्तान आदिल की ओर से दर्ज एफआईर में कहा गया है कि 14 मार्च 2025 को जुमा के नमाज के वक्त मेरे पिता मस्जिद अली में नमाज पढ़ने गए हुए थे। मस्जिद में नमाज के बाद सालाना चंदा वसूली को लेकर सदर ईदुल अंसारी से बातचीत चल रही थी। इस दौरान ईदुल अंसारी ने मेरे पिता के साथ गाली गलौज की। जबकि उसके पक्ष में फारूक अंसारी और मेराज अंसारी दोनों ने मेरे पिता के साथ धक्का-मुक्की भी कर दी।
इस दौरान मैं छोटी मस्जिद में नमाज पढ़ रहा था, इसकी जानकारी मिलने पर मैं वहां पहुंचा और ईदुल अंसारी से धक्का-मुक्की करने वालों से माफी मंगवाने और पूरे मामले में सुलह करने के लिए कहा। इस पर ईदुल अंसारी तैयार हुआ और असर नमाज़ में शामिल होने के लिए कहा।