पान तांती समाज ने मनाई आदर्श नेता स्वर्गीय मुकुंदराम तांती की 123वीं जयंती*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चाईबासा में झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की पश्चिमी सिंहभूम इकाई ने स्टेशन कॉलोनी, चाईबासा में “पानगुरु स्वर्गीय मुकुंदराम तांती जी” की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति के महासचिव विजय दास ने पानगुरु स्वर्गीय मुकुंदराम तांती जी के बताए रास्ते पर चलने की अपील करते हुए कहा कि समाज को शिक्षित करना और अंधविश्वास को दूर करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने समाज को प्रगति की दिशा में एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया।
पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई के अध्यक्ष इस्माइल सिंह दास ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज को सशक्त बनाने के लिए आगे आएं।
स्वर्गीय मुकुंदराम तांती, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पूर्व विधान सभा सदस्य (एमएलए) थे, भारत के पहले आम चुनाव में पूर्वी सिंहभूम झारखंड के बहरागोड़ा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे।
इस कार्यक्रम में सचिव शंकर पान, संगठन सचिव कृपासिंधु पान, उपाध्यक्ष दुर्योधन पान, सुनील मल्लिक, सहसचिव मुन्ना दास, सक्रिय सदस्य हेमचंद्र (मदन) दास, विष्णु कुमार दास और समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।