सृजन महिला विकास मंच ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और 27वां स्थापना दिवस, सांसद जोबा माझी ने महिलाओं को दी प्रेरणा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चक्रधरपुर स्थित भारत भवन प्रांगण में रविवार को सृजन महिला विकास मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और मंच के 27वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
समारोह के दौरान, सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून ने सांसद जोबा माझी को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा, “नरगिस ने सृजन महिला विकास मंच के 27 वर्षों में महिलाओं के उत्थान के लिए अपार मेहनत की है। महिलाएं अब कमजोर नहीं हैं, वे मां हैं और उनके अंदर हर चीज को संवारने और सजाने की शक्ति है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी तरह की परेशानियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें और समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करें।”
समारोह की शुरुआत में अतिथियों का पारंपरिक लोक नृत्य से स्वागत किया गया। इसके बाद सिंगी गरिमा मंच बांदोडीह द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और आशा किरण मूक-बाधिर स्कूल चाईबासा की बालिकाओं ने वंदना नृत्य से कार्यक्रम को और रंगीन बना दिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस समारोह में जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, महिला पुलिस थाना प्रभारी शशि बाला, पूर्व डीसीपीओ नीतू साहु, भाजपा नेत्री मालती गिलुवा, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, भवानी कांत, पंकजनी प्रधान, राजश्री, सबा यास्मीन और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में किशोरी, युवतियां और महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।