Crime

आदित्यपुर में पीपल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धिराजगंज में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पीपल के पेड़ से लटका देखा। मृतक की पहचान तपन कुमार महतो उर्फ मामू के रूप में हुई है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या यह किसी साजिश के तहत की गई हत्या है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के परिवार वालों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

घटना से इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Posts