Sports

धनबाद की नेहा कुमारी की घातक गेंदबाजी, खूँटी को 148 रनों से हराकर अंडर-19 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल की* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25 के ग्रुप-बी के उद्घाटन मैच में धनबाद ने खूँटी को एकतरफा मुकाबले में 148 रनों से पराजित कर चार अंक अपने नाम किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद ने 37 ओवर में 204 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। धनबाद की टीम के मध्यक्रम की बल्लेबाज वृष्टि कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच चौके और एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। अन्य योगदान देने वाली बल्लेबाजों में अयेशा अली ने सात चौकों की सहायता से 32 रन और अंजलि सोरेन ने 21 रनों का योगदान दिया।

 

खूँटी की टीम की ओर से सपना कुमारी ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि काजल कुमारी ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा सुनीका कुमारी और प्रीति कुमारी को एक-एक सफलता मिली।

 

204 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी खूँटी की पूरी टीम 23.2 ओवर में मात्र 56 रनों पर सिमट गई। दिलचस्प बात यह थी कि खूँटी की कप्तान किरण उरांव ने अपनी ओर से पांच चौके और एक छक्का की मदद से 41 रन बनाकर अपनी टीम को कुछ हद तक संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल साबित हुआ।

 

धनबाद की गेंदबाज नेहा कुमारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा अंकिता मौर्या ने तीन और वृष्टि कुमारी ने दो विकेट हासिल किए।

 

मैच के समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद की नेहा कुमारी को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुरस्कार के रूप में उसे पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक मिलन दत्ता ने प्रदान किया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्ति, जैसे लाइजनिंग अफसर शंभु शरण, मैच के अंपायर, बीसीसीआई पैनल के स्कोरर राजु पांडेय, जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिषेक, पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

धनबाद की इस शानदार जीत ने प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच को यादगार बना दिया और खिलाड़ियों के उत्साह को और बढ़ा दिया।

Related Posts