टाटा स्टील में बड़े फेरबदल: सौरभ तिवारी की वापसी, अधिकारियों के तबादले और प्रमोशन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले, पदस्थापन और प्रमोशन की घोषणा की है। इस बदलाव के तहत कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
सौरभ तिवारी की टाटा स्टील में वापसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी को मैनेजर स्पोर्ट्स के पद पर फिर से बहाल कर दिया गया है। वे लंबी छुट्टी के बाद टाटा स्टील में दोबारा शामिल हुए हैं। अब वे हेड एडवेंचर प्रोग्राम व स्पोर्ट्स एकेडमी को रिपोर्ट करेंगे।
मानस बंदोपाध्याय का कनाडा स्थानांतरण
टाटा स्टील स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड में कार्यरत मानस बंदोपाध्याय को तीन साल के लिए टाटा स्टील मिनरल्स कनाडा भेजा गया है। इससे पहले वे भुवनेश्वर में तैनात थे, जिसके बाद अब कनाडा में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
एच अमरनाथ व्यास को प्रमोशन
टाटा स्टील के चीफ फ्यूल मैनेजर एच अमरनाथ व्यास को आइएल-2 स्तर का अधिकारी बना दिया गया है। वे पहले आइएल-3 स्तर के अधिकारी थे। 15 सितंबर 2024 को उनकी तैनाती हुई थी और अब एमडी टीवी नरेंद्रन की सिफारिश पर उन्हें प्रोमोशन दिया गया है। वे अपने वर्तमान पद पर रहते हुए ही नई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
एरिक दास को नई जिम्मेदारी
टाटा स्टील टीएस ग्रुप प्रोक्योरमेंट पीटीइ लिमिटेड में कार्यरत आइएल-3 अधिकारी एरिक दास को हेड मार्केटिंग व सेल्स एपीएएमडी बनाया गया है। वे चीफ मार्केटिंग व सेल्स एफएएमडी को रिपोर्ट करेंगे और कोलकाता से कार्यभार संभालेंगे।
टाटा स्टील के इस प्रशासनिक बदलाव से कंपनी की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद है।