Regional

बिना सेफ्टी बेल्ट के भवन निर्माण, तीसरी मंजिल से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर में बिना सेफ्टी बेल्ट के भवन निर्माण कार्य के दौरान तीसरी मंजिल से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

कैसे हुआ हादसा?

 

घायल मजदूर शिबू के अनुसार, वे पिछले तीन-चार महीने से इस भवन में काम कर रहे थे, जहां सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। घटना के समय शिबू गिट्टी लेकर बांस की सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा।

इसी दौरान श्रीनाथ भी निर्माण सामग्री लेकर ऊपर चढ़ रहा था, लेकिन शिबू के गिरने से वह भी चपेट में आ गया और जमीन पर आ गिरा।

 

अस्पताल में भर्ती, श्रीनाथ की हालत गंभीर

 

घटना के बाद भवन मालिक ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। श्रीनाथ की हालत गंभीर होने के कारण उसे टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) रेफर कर दिया गया, जबकि शिबू का इलाज एमजीएम अस्पताल में जारी है।

इस हादसे ने बिना सुरक्षा उपायों के हो रहे निर्माण कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Posts