ATS के DSP प्रदीप कुमार को किया निलंबित*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* CM हेमंत सोरेन ने तत्कालीन एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के DSP प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है। CM ने प्रदीप कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की भी मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार,
प्रदीप कुमार के आचरण ने पुलिस की गरिमा और छवि पर विपरीत प्रभाव डाला है,
जिसके चलते CM ने यह कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। राज्य पुलिस विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच करेगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।